भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया मास्क व सैनिटाइजर का वितरित

समर जायसवाल-

दुद्धि। भारतीय जनता युवा के मंडल अध्यक्ष सुमित सोनी ने दुद्धी मंडल के सेक्टरों में जा कर मास्क व सेनेटाइजर बाटा इसके साथ ही अध्यक्ष सुमित सोनी ने कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी दी लोगो को बताया की भले ही लॉकडाउन 4.0 में बहुत प्रकार की छूट मिली है मगर अभी कोरोना से हमारी जंग बाकी है ।

साथ ही सेनेटाइजर से हाथों को सेनेटाइज करने का तरीका बताया।कहा खाना खाने से पूर्व  साबुन से हाथ  बराबर धोए ।जिससे कोरोना महामारी के संक्रमण से बच सके। इस मौके पर उनके साथ मंडल महामंत्री सुनील जायसवाल व संजय गुप्ता मंडल उपाध्यक्ष मौजूद रहे ।

Translate »