प्रयागराज बहरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत अभईपुर के मजरा गांव धर्मराज के पूरा के निवासी 2 ग्राम सभा की सीमा विवाद में रास्ते को लेकर लगभग 50 वर्ष से नरकी जिंदगी जी रहे थे जो रास्ता बन रहा था एक तरफ ग्राम पंचायत रामगढ़ निवासी महंत पाल का खेत था तो दूसरी तरफ अभईपुर निवासी मुलायम भारतीय का खेत था भूम धरी जमीन होने के कारण रोड बनना टेढ़ी खीर हो गया था और लोग पंचायत थाना और नेताओं से उब चुके थे सन 2018 में दोनों ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों की पहल से दोनों पक्षों में समझौता हो गया था लेकिन जब रोड पर काम लगता था तो कोई न कोई पक्ष अड़ंगा लगा देता था ग्रामीणों को लगा कि अब हम लोगों को ही समस्या का निदान करना पड़ेगा जिसकी अगुवाई डॉक्टर सुनील कुमार पांडे ने किया दोनों पक्षों से बातचीत करने के बाद समस्या का हल निकल आया और दोनों पक्षों ने खुद जाकर रोड बनवाने में श्रमदान किया जिसकी चर्चा क्षेत्र में चारों तरफ है लोगों का कहना है कि अगर लोग अपने मन की बात मान ले तो कहीं कोई लड़ाई झगड़ा नहीं है और इसका प्रमाण कोरोना जैसी महामारी है जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया की जीवन कब खत्म हो जाएगा कोई भरोसा नहीं जो अपना भी है वह भी पराया हो गया इसलिए समय को देखते हुए आपसी दुश्मनी को भूलते हुए एक दूसरे के सुख दुख के साथी बने जो काम कानून पंचायत नेता नहीं कर सके वह काम अपनों ने करके साबित कर दिया कि अगर सच्चे मन से जो भी ठान ले वह हो जाता है जिसका गवाह धर्मराज पूरा का यह रास्ता है