बाहर से आए हुए परदेसी लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी खंड विकास अधिकारी श्रीमती दिव्या सिंह ने आज बताया कि 1 मई से 25 मई तक बहरिया विकासखंड में 106 ग्राम पंचायत में लगभग 7000 प्रवासी आए हैं जिनके बारे में हमारे ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी लगे हुए हैं जो प्रवासी जिस काम के लायक हैं उसी काम को दिया जाएगा ऐसी मंशा शासन की है।
जिन प्रवासी लोगों का राशन में यूनिट कट गया है वह जुड़वा या जा रहा है और पर यूनिट 5 किलो राशन देने की व्यवस्था चल रही है अगर किसी प्रवासी को कोई समस्या आ रही है तो हमारे ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी को बताएं अगर यह लोग कुछ आनाकानी करते हैं तो हमें समस्याओं से अवगत कराएं उसका तत्काल निराकरण करवाया जाएगा आप लोग किसी बिचौलियों का सहारा ना ले सामाजिक दूरी को बनाते हुए और मार्क्स का प्रयोग करें खुद सुरक्षित रहें और को सुरक्षित रहने दें