मास्क का वितरण कर लोगो को कर रहे जागरूक, मनोज दीक्षित

घोरावल।
युवा कल्याण विभाग व युवा भारत ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में युवक मंगल दल के जिलामहामंत्री श्री मनोज कुमार दीक्षित के द्वारा घोरावल ब्लाक के सरौली ग्राम पंचायत में ग्रामीणों के बीच में जाकर मास्क का वितरण किया गया।और कोरोना रूपी वैश्विक महामारी के बारे में लोगो को जागरूक भी किया गया।श्री दीक्षित का कहना है

कि सरकार भले ही कुछ क्षेत्रों में छूट दे दी है लेकिन हम देशवासियों को खुद जागरुक रहना जरूरी है।अभी भी सभी लोगो को मास्क लगाना नितांत आवश्यक है।कोरोना का खतरा अभी टला नही है तो अब जरूरत है जागरूक रहकर ही इस महामारी से बचना।उन्होंने बताया कि दिन पर दिन महामारी पूरे विश्व में विशाल रूप लेता जा रहा है।सरकार के द्वारा तमाम बचाव के लिए प्रचार प्रसार व राहत सामग्री गरीबो तक पहुचाने का काम किया जा रहा है।यहां तक कि जो बाहर से प्रवाशी मजदूर आये हुए हैं उनके लिए भी राज्य सरकार के द्वारा अस्थाई राशन कार्ड बनाकर राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।और नमक तेल का व्यवस्था हो सके इसके लिए भी गाँव मे मनरेगा के अन्तर्गत शत प्रतिशत काम मुहैया कराने को लेकर सम्बन्धित विभाग को जिम्मेदारी सौंप दी है।तो हम नागरिकों का भी ये कर्तव्य बनता है कि ऐसे संकट काल मे हमलोग भी सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर साथ दे और कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को एकता और अखण्डता का परिचय देते हुए परास्त करे।इसलिए सभी देशवाशी मास्क का उपयोग हमेशा करे और सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचे सेनेटाइजर का प्रयोग करे सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष पालन करे।इस मौके पर पारस सिंह ,विजयशंकर, प्रेमनाथ उपाध्याय, श्री राम रामनरेश ,सीता ,श्रीपति, सुबाष ,इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Translate »