डाला।चौकी क्षेत्र के डाला चढाई एक सहज जनसेवा केंद्र पर तीन दिन पूर्व अंगुठा लगवाकर आदिवासी महिला के खाते से ठगी करने के मामले में महिला की तहरीर पर चोपन थाना में पंजीकृत कर लिया गया है।जानकारी के अनुसार डाला चढाई पर एक व्यक्ति ने आवास के नाम पर अंगुठा लगवाकर तीन आदिवासी महिलाओं से हजारो रुपये ऐंठ लिये। बैंक से पैसा निकालने गई महिलाओं को ठगी का अहसास हुआ तो एकत्र होकर बुद्धवार को पुलिस चौकी पहुंची और आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए शिकायत की। जिसको लेकर पुलिस ने पीड़ित महिला दसमतीया पत्नी सुख्खू निवासी पतगढी़ कि तहरीर पर सहज जन सेवा केन्द्र संचालक गौरव पुत्र दूधनाथ निवासी डाला चढ़ाई के विरुद्ध 419,420 कि धारा में मामला पंजीकृत कर जांच पड़ताल की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal