समर जायसवाल
दुद्धी।कोतवाली पुलिस ने विंढमगंज थाना क्षेत्र के पकरी निवासी रामसुंदर गोंड की कनहर नदी में संदिग्ध अवस्था मे शव पाए जाने के प्रकरण में मृतक के पुत्र लालबहादुर गोंड के तहरीर पर पकरी के पूर्व प्रधान समेत एक झारखंड निवासी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र लालबहादुर के तहरीर पर पकरी के पूर्व प्रधान ज्वाला प्रसाद पुत्र मोतीलाल निवासी पकरी तथा सुरेश कुमार गुप्ता पुत्र महादेव निवासी कोइलिकला ,मानगढ़ जिला हजारीबाग ,झारखंड के खिलाफ 302 ,201 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है।प
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal