
मुम्बई । अभिनेत्री नोरा फतेही लॉकडाउन के मुंबई में अपने घर में ही है , लेकिन इसके बावजूद उन्होंने लोगों का मनोरंजन करना जारी रखा है। नोरा सोशल मिडिया प्लेटफार्म के सहारे लोगों का मनोरंजन कर रहीं है। वे लगातार अपने सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो डाल रही है जिससे लोगों की हंसी छूट जाती है ।नोरा ने एक वीडियो साझा किया लेकिन यह हमेशा की तरह हँसाने वाला नही बल्कि एक जागरूकता बढ़ाने वाला वीडियो है। इसके जरिए नोरा कह रही है, ‘ नमस्ते आशा करती हूं आप सभी घर पर होंगे और सुरक्षित होंगे’। हमारी खुशकिस्मती है कि हम सब घर पर हैं और सुरक्षित हैं , लेकिन कुछ लोग हैं जो हमारे लिए रोज घर से बाहर अपनी जान की बाजी लगाकर ड्यूटी कर रहे हैं। इस महामारी में भी हमारे लिए पुलिस, मेडिकल स्टाफ , स्वास्थकर्मी ,नर्स , डॉक्टर्स और सफाई कर्मचारी रोज अपने घर से बाहर निकलते हैं। उनके लिए भी सुरक्षा होनी चाहिए। हर रोज डॉक्टर्स , नर्स कोरोना का इलाज करते हुए रोगियों के संपर्क में आते हैं जिससे उन्हें भी ज्यादा खतरा होता है पर वे सेवा में लगे हुए हैं। कुछ लोग कहते होंगे कि वह उनकी ड्यूटी है , यह सही है पर उनकी पूरी सुरक्षा भी जरूरी है ।फिलहाल कई संसाधनों की कमी है उसमे भी पीपीई किट्स की बहुत ज्यादा जरूरत है । हमारा भी कर्तव्य है कि इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हम भी लें और उसके तहत मैं भारत के सरकारी अस्पतालों में पीपीई किट्स डोनेट कर यही हूँ। यह कठिन समय है लेकिन यह भी गुजर जाएगा आप भी अपने और से पीपीई किट डोनेट कर सकते हैं। आप अकेले या फिर ग्रुप में भी पीपीई किट डोनेट कर सकते हैं। मैं अपना कर्तव्य निभा रही हूँ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal