
छत्तीसगढ़ से राजेन्द्र जायसवाल की रिपोर्ट
0 मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
रायपुर।कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने अपने संसदीय क्षेत्र अंतर्गत गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही को नया जिला गठित कर यहां की जनता को सौगात के रूप में देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है। सांसद ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को अवगत कराया है कि उनके द्वारा 25 जनवरी 2020 को पत्र के माध्यम से गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में मेडिकल कॉलेज खोलने हेतु अनुरोध किया गया था जिसके परिप्रेक्ष्य में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने अपने 11 मार्च 2020 के पत्र द्वारा सूचित किया है एवं केन्द्रीय मंत्रालय के एक अन्य पत्र 3 मार्च 2020 के माध्यम से राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय को आवश्यक कार्यवाही हेतु कहा गया है। सांसद ने नवगठित जिला में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हेतु राज्य सरकार की ओर से विस्तृत प्रस्ताव शीघ्र ही केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजने हेतु संबंधितों को आवश्यक निर्देश प्रसारित करने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया है। उक्त संबंध में संबंधित पत्रों की एक छायाप्रति मुख्यमंत्री के अलावा गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के कलेक्टर को भी आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया है।
—————–
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal