बिहार
Rohtas- (शशिकांत) आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध वायु, जल व आहार मिले इसके लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाना ही एक मात्र उपाय है,
जिले के संझौली प्रखंड के करमैनी गावँ में पर्यावरण की रक्षा के लिए व भविष्य को ध्यान में रखते हुए, समाजसेवी
मनीष कुमार ये पर्यावरण रक्षा के धर्म को बख़ूबी निभाते हैं,
पर्यावरण के दोस्त के नाम से इलाके में अलग पहचाना बनने वाले भारत सरकार के गृह विभाग में एसआई पद पर कार्यरत्त मनीष कुमार एक समाज सेवी भी है, जो कि जब ये अपने छुटियो के समय गावँ आते हैं और उन समय कोई पर्व त्योहार या गावँ के किसी भी बच्चे का जन्मदिन होता है, तो वे उन बच्चों के जन्म दिन पर पेड़ लगाकर उनके खुशियों में शामिल होते हैं, बिहार के जानेमाने समाज सेवी बड़े भाई अनिल कुमार (राष्ट्रीय अध्यक्ष जनतांत्रिक बिकास पार्टी ) के जन्म दिन के अवसर व गायत्री जयंती ,गंगा दशहरा के दिन मनीष कुमार के द्वारा 101 आम अमरूद ,निम्बू आदि फलदार बृक्षों को लगा कर अनोखा जन्म दिन मनाया।
इस मौके पर गावँ में मीडिया बंधुओं व अन्य लोगो को भी पौधे को भेंट स्वरूप दिया।