
वाराणसी। कोविड-19 वैश्विक महामारी के रोकथाम एवं किए जा रहे राहत कार्यक्रम की मानीटरिंग के लिए शासन स्तर से नामित नोडल अधिकारी अंकित अग्रवाल ने मंगलवार को शिवपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर कोरोना के मरीजों के इलाज हेतु बनाये गये 30 बेड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल में एक ही गेट से सभी को जाने-आने की व्यवस्था पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना के आने वाले मरीजों तथा डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ के अलावा जनरल ओपीडी के लिये आने वाले सामान्य मरीजो के लिए अलग-अलग आने जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाए। इस दौरान चिकित्सालय के दूसरी मंजिल पर भर्ती कोरोना के मरीजों को नीचे आकर टहलने की जानकारी पर नोडल अधिकारी ने मौके से ही एसएसपी प्रभाकर चौधरी को फोन पर निर्देशित किया कि 24 घंटे शिफ्टवार पुलिस की ड्यूटी लगाकर सुनिश्चित कराया जाए की, कोरोना के मरीज नीचे न घुमने पाए। इसके अलावा उन्होंने परिसर में समुचित साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराए जाने हेतु निर्देशित किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal