समर जायसवाल –
18 मार्च 20 को हुआ था जुगैल के लिए स्थानांतरण ,चिकित्सक का नहीं है अता पता।

वैश्विक महामारी के बीच भी लापरवाही बरत गायब चल रहे है चिकित्सक।
चोपन।जुगैल ग्राम प्रधान प्रभुनाथ खरवार ने डीएम को पत्र भेजकर दुद्धी सीएचसी से लगभग दो माह पूर्व स्थानांतरण किये चिकित्सक शाह आलम की तैनाती की मांग किया है।भेजे गए पत्र में आगे कहा है कि चिकित्सक का तबादला पत्रांक संख्या 15/2019-20 के आदेश के क्रम में 18 मार्च 20 को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र सीएचसी पर हुआ था।जहाँ अभी तक चिकित्सक ने जॉइनिंग नहीं किया है।वैश्विक महामारी कोरोना में भी उनका अता पता नहीं चला।जुगैल अति पिछड़ा आदिवासी बाहुल्य दुरह क्षेत्र है।यहां के आदिवासियों को दवा इलाज कराने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
मांग किया है कि चिकित्सक शाह आलम अंसारी को तत्काल प्रभाव से जुगैल पीएचसी पर तैनात करने की कृपा करें।जिससे कोविड 19 वैश्विक महामारी को देखते हुए ग्रामीण सभी प्रकार के बीमारी का प्राथमिक उपचार जुगैल पीएचसी पर करा सकें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal