राजनीतिक रंजिश के कारण छतौना ग्राम प्रधान ने कोटेदार पर लगाये सरकारी गल्ला बेचने का आरोप।
जनपद प्रयागराज के तहसील हंडिया अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा छतौना का पूरा मामला है जहां राजनीतिक रंजिश के कारण ग्राम प्रधान के द्वारा कोटेदार के ऊपर सरकारी गल्ला बेचने का आरोप लगाया गया था।
हम आपको बताते चले कि कुछ दिन पहले राजमणि कोटेदार के ऊपर प्रधान द्वारा आरोप लगाया गया था कि राजमणि कोटेदार ने गरीबो के राशन को बेच देते है।
लेकिन जब इस विषय में आपूर्ति निरीक्षक नवीन तिवारी से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि कोटे के स्टॉक का जायजा लिया गया है और कोटेदार के पास पर्याप्त मात्रा में राशन है जिसमे इस बात की पुष्टि होती है की कोटेदार के द्वारा राशन नही बेचा गया है।
उधर कोटेदार का आरोप है कि राजनीतिक रंजिश के कारण ग्राम प्रधान द्वारा हमारे ऊपर गलत और बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहे हैं जोकि सरासर झूठ है।
जबकि मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी के साथ जो गल्ला पकड़ा गया था वह सरकारी गल्ला नही था बल्कि ब्यापारी के द्वारा बरेस्ता गांव से खरीदा गया किसानों का गल्ला था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal