आकाशीय बिजली गिरने से पति की मौत पत्नी झूलसी।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी। थाना क्षेत्र के असनहर गांव में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने से छोटई बियार पुत्र स्व.रतन उम्र 60 वर्ष की मौत हो गई और उसकी पत्नी सगुनी पत्नि रतन झूलस गई मृतक रतन बियार अपने घर में था तभी बिजली की चमक से मौत हो गई तत्काल ग्रामीणों ने एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी ले जाया गया ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक राजेंद्र यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेंज दिया।

Translate »