संजय द्विवेदी
वाराणसी।वाराणसी में आज दो कोरेना पॉजिटिव मरीज पाये गये ।इस तरह कुल कोरेना मरीजों की संख्या 168 हो गयी।जनपद वाराणसी में आज 171 सैंपल के परिणाम बीएचयू लैब से प्राप्त हुए l 170 परिणाम नेगेटिव है एवं 1 पॉजिटिव है l वाराणसी के निवासी का जनपद भदोही में सैंपल लिया गया था वह भी पॉजिटिव आया है l इस प्रकार जनपद में दो नए कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं l
दोनों पॉजिटिव मरीज में एक 67 वर्षीय मरीज बड़ी पियरी थाना चौक का निवासी है l यह एक रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी हैं l असहज महसूस होने पर स्वयं इन्होंने अपना सैंपल बीएचयू में जा कर दिया था l
44 वर्षीय दूसरा मरीज जनपद भदोही की औराई सीएचसी में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है l दिनांक 25 मई को भदोही में सैंपल देने के बाद से यह अपने वाराणसी निवास प्रज्ञा नगर कॉलोनी सुंदरपुर थाना लंका में होम क्वॉर्रंटाइन था l देर रात इसके सैंपल का परिणाम पॉजिटिव आया
इस प्रकार जनपद में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 168 हो गई है l 111 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं l वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 53 है l
प्रज्ञा नगर कॉलोनी थाना लंका एवं बड़ी पियरी थाना चौक दो नए हॉटस्पॉट बनेंगेl इनको मिलाते हुए जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 86 हो गई है l कमालपुरा, दारानगर एवं पठानीटोला हॉटस्पॉट आज ग्रीन जोन में आ गए फलत: ग्रीन जोन में हॉटस्पॉट की संख्या 28 हो गई l एक्टिव हॉटस्पॉट की संख्या 58 है जिसमें से 22 हॉटस्पॉट ऑरेंज जोन में एवं 36 हॉटस्पॉट रेड जोन में हैl
जनपद में आज कुल 117 सैंपल कलेक्ट किए गए l अब तक 5634 सैंपल कलेक्ट किए जा चुके हैं जिसमें से ही 5168 सैंपल का परिणाम आ चुका है ,466 सैंपल का परिणाम आना अभी अवशेष है l प्राप्त परिणामों में 5000 परिणाम नेगेटिव एवं 168 परिणाम पॉजिटिव है l