खड़िया सोनभद्र।नॉर्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) का खड़िया क्षेत्र कोविड 19 जनित परिस्थितियों के चलते निकटवर्ती क्षेत्र में निवासरत जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद करने की कोशिश कर रहा है ।इसी क्रम में खड़िया क्षेत्र ने सामाजिक निगमित दायित्व के अंतर्गत शुक्रवार को ग्राम चिल्काड़ांड के बलियानाला बस्ती में झारखंड और छत्तीसगढ़ के दिहाड़ी मजदूरों के 20 परिवारों को रसद सामाग्री उपलब्ध कराई |गौरतलब है कि खड़िया क्षेत्र ने सामाजिक निगमित दायित्व के अंतर्गत अभी तक कुल 1959 किट रसद सामग्री, 4250 मास्क व 180 लीटर सैनिटाइजर वितरित किया है।
[30/05, 6:35 PM] +91 94258 20702: *“संजीवनी महिला समिति” उपलब्ध कराएगी गुड़ व पेयजल*नॉर्दर्न कोल् फ़ील्ड्स लिमिटिड के खड़िया क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली संजीवनी महिला समिति के सौजन्य से , समिति की अध्यक्षा श्रीमती ममता पांडेय के मार्गदर्शन में शनिवार को शक्तिनगर बस स्टैंड के समीप स्थित सब्जी मंडी में व खड़िया आवासीय परिसर में आम लोगों के लिये शुद्ध एवम शीतल पेयजल उपलब्ध कराने हेतु प्याऊ लगवाए गए |पेयजल के साथ साथ राहगीरों के लिए गुड़ की भी व्यवस्था की गयी है |
गौरतलब है कि संजीवनी महिला समिति इस संकटकाल में लगातार जरूरतमंदों की मदद के लिए रसद सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर व अन्य राहत सामग्रियों का वितरण कर रही है |