
सोनभद्र/चोपन।केंद्र सरकार द्वारा जहा एक तरफ गरीबों को प्रधानमंत्री आवास देकर उनको आसरा देने का काम कर रही है वही तारा देवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती द्वारा बेनिफिसीयरी कोड- 098012512805500009 वार्ड 06 गार्ड एवं ट्रैफिक कालोनी चोपन में स्टेट हाइवे पर टेम्पो स्टाॅप के पास प्रधानमंत्री आवास योजना (नगरीय) का लाभ लिया गया है तथा आवास को मोटी रकम लेकर भाड़े पर देशी शराब की दुकान चलवाई जा रही है। जो किसी भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के लिए एक अत्यंत घृणित कार्य है। इतना ही नहीं उक्त टेम्पो स्टैण्ड के समीप कई वर्षों से लगातार सार्वजनिक शौचालय निर्माण हेतु कई बार पत्राचार भी किया जा चुका है। परन्तु अधिकारियों द्वारा यह कह कर मना कर दिया गया है कि वहां सरकारी जमीन नहीं है जिससे कि सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जा सके। वर्तमान में आज भी उक्त स्थल पर कोई भी सार्वजनिक शौचालय न होने के कारण महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा रहा है।इस पूरे मामले में महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सवित्री देवी ने इस पूरे मामले में जिलाधिकारी सोनभद्र/अपर जिलाधिकारी को पत्र लिख कर कार्यवाही की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal