
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
दर्जनों ट्रैक्टर कर रहे ढुलान,वन विभाग बना मुखदर्शक।
बभनी।म्योरपुर वन रेंज अन्तर्गत पतखिरना नदी से अबैध बालू का खनन बे रोक टोक धड़ल्ले से जारी है। दर्जनों ट्रैक्टर प्रतिदिन बालू का खनन करने में संलिप्त हैं।इस अवैध खनन में वन विभाग की भूमिका संदिग्ध है। भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष ने जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।
गौरतलब हो कि म्योरपुर वन क्षेत्र के पतखिरना नदी से इन दिनों अवैध बालू का खनन बे रोक टोक धड़ल्ले से जारी है। सुबह से ही नदी में बालू का खनन करने के लिए ट्रैक्टर लग जाते हैं जो देर रात तक बालू का ढुलान करते रहते हैं।यही हाल बभनी रेंज के पागन नदी से भी अवैध बालू का खनन बदस्तूर जारी है।रात के अंधेरे से लेकर सूर्योदय होने तक दर्जनों टैक्टर बालू का ढुलान करते हैं। अवैध बालू के खनन में वन विभाग की भूमिका संदिग्ध है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सुधीर कुमार पाण्डेय ने कहा कि क्षेत्र में नदियों से लगातार अवैध खनन हो रहा है।इस अवैध खनन पर वन विभाग द्वारा अंकुश नहीं लगाया जा रहा है, इससे साफ जाहिर होता है कि इस अवैध बालू खनन में वन विभाग की भूमिका संदिग्ध है। उन्होंने क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग करते हुए खनन में संलिप्त लोगों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है।इस संदर्भ में जब वन दरोगा शिवकुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है जांच कराऊंगा अगर अवैध बालू का खनन हो रहा है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal