सोनभद्र।भाजपा नेता अजीत रावत ने आज चुर्क मंडल के अपने प्रभार सेक्टर जिगन में सभी सम्मानित बूथ अध्यक्षों से मिलकर उनको गमछा,फेस कवर कोरोना से बचाव हेतु दिया।

साथ ही बुथ समितियों की सूची भी तैयार की, सेक्टर पर अपेक्षित नाम की सूची तैयार की, जिगना रामपुर, कैथी,बरवन और जमगांव आदि बूथअध्यक्षों से वहां के लोगों का कुशल क्षेम जाना तथा प्रवासी बाहरी मजदूरों आदि लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त किया साथ ही वैश्विक महामारी करो ना से बचने के लिए सभी को आवश्यक जानकारी दी गयी।

सेक्टर अध्यक्ष सियाराम पटेल जी भूत अध्यक्ष अमित पाठक राम सजीवन सुमित पटेल जगनारायण देव अभिषेक सिंह साथ में हमारे मित्र सभासद निवर्तमान नगर मंत्री अमन वर्मा जी साथ में है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal