
शक्तिनगर ;सोनभद्र।एनटीपीसी-सिंगरौली मुख्य महाप्रबंधक देवाशीष चट्टोपाध्याय की अध्यक्षता में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति सोनभद्र द्वारा कोविड और लॉकडाउन के दौरान राजभाषा कार्यान्वयन विषय पर अखिल भारतीय हिंदी गोष्ठी का आयोजन किया गया। आरंभ में स्वागत संबोधन करते हुए मुख्य महाप्रबंधक ;सिंगरौली ने कहा कि कोविड 19 और लॉकडाउन ने हमें नई संभावनाओं की ओर प्रेरित किया है और इसी का परिणाम है कि आज शक्तिनगर में अखिल भारतीय संगोष्ठी का अयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के कोने कोने से हिंदी प्रेमी और विदवान एक समय एक मंच पर मौजूदा हालात में कार्यालयीन कामकाज को बढाने के बारें विचार विमर्ष कर पा रहे हैं । यह सब आधुनिक तकनीक के प्रयोग से संभव हुआ है। इसी के साथ मुख्य महाप्रबंधक ;सिंगरौली ने महामारी से बचाव के उपायो को अपनाते हुए लॉक डाउन के पालन की अपील के साथ सभी के आरोग्यमय जीवन के प्रति शुभकामनाये दी । अजय मलिक, उप निदेशक ;कार्यान्वयन राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने बतौर मुख्य वक्ता अपने विचार अभिव्यक्ति में कहा कि कोविड और लाकडाउन ने हिंदी के इलेक्ट्रानिकीकरण का युग आरंभ कर दिया है। अब लडाई अंग्रेजी बनाम हिंदी की जगह मंदारिन बनाम हिंदी हो गयी है जिसे राजभाषा समावेशन से और सषक्त बनाना है। खुशी की बात है कि इसकी शुरूआत आज एनटीपीसी षक्तिनगर से हो रही है। इसके लिए यहॉ के मुख्य महाप्रबंधक देबाशीष चटटोपाध्याय जी बधाई के पात्र हैं । उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय स्तर की संगोष्ठी का आयोजन बजट, चाय, पानी, पेन, पैड की चिंता के बिना हुई। उन्होने बताया कि आगे राजभाषा की बैठकें, निरीक्षण, कार्यषालाएं आदि आनलाईन किए जाएंगें । इस नवीनतम प्रणाली से कम व्यय एवं कठिनाईयों से जुझे वैगर हम अच्छी तरह से आयोजन कर सकते है। विभागाध्यक्ष मानव संसाधन श्री वि.षिवा प्रसाद के धन्यवाद ज्ञापन के साथ गोष्ठी संपन्न हुई । संगिष्ठी में देश के विभन्न भागों से कुल 36 लोगों ने प्रतिभाग किया जिसमें केंद्रीय विद्यालय शक्तिनगर से रविंद्र राम, एनसीएल दुदधीचुआ से विपिन कुमार, एनसीएल कृणषीला से आर सी त्रिपाठी, इंडियन ऑयल मथुरा से वागीस गौतम, संबलपुर महानदी कोलफील्ड तूलिका विष्वास, बैक आफ बडौदा से सुधा मिश्रा , एनटीपीसी रिहंद से प्रषांक चंद्रा , एनटीपीसी विंध्याचल से लालमनि पांडेय, भारतीय स्टेट बैंक वाराणसी से विनय कुमार सिंह, एसबीआई कानपुर से दिवाकर मनी तिवारी, बैंक आफ इंडिया नोएडा से अंकिता टंडन, आरबीआई गुवाहटी से अमर नाथ, आईआईटी खडगपुर से डॉ राजीव कुमार रावत , प्रकाश चंद्रा जी, बैंक आफ बडौदा वाराणसी से प्रमोद वर्मन, फैजाबाद से दिनेश मिततल, इंडियन ऑयल नोएडा से प्रीति, दक्षिण रेलवे मुख्यालय चेन्नई से दिनानाथ सिंह, यूनाईटेड इंडिया इंष्योरेंस से विपिन वर्मा ने अपने महव्वपूर्ण विचार रखें । नराकास सदस्य गण अपने कार्यालयों से बैठक में चर्चा करने में सफल विचार-विमर्ष करने सफल रहे तथा एक स्वर से इस माध्यम से बैठकों के आयोजन पर सहमति रखी । संगोष्ठी का संयोजन संचालन नराकास सचिव आदेश कुमार पांडेय द्वारा किया गया । गोश्ठी के आनर्लाईन आयोजन में मनीष सोनी उपमहाप्रबंधक आईटी का सक्रिय योगदान रहा ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal