
चोपन /सोनभद्र (अरविन्द दुबे) वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर रविवार की अल सुबह लगभग 4 बजे अग्रवाल मार्केट के समीप पहले से ही खराब हो कर खड़ी भस्सी लदी हुई चौदह चक्का ट्रक में डाला की तरफ से बालू लादकर आ रही 10 चक्का ट्रक पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें ट्रक चालक कृष्णा तिवारी पुत्र देवी प्रसाद तिवारी उम्र 26 वर्ष निवासी बरामदपुर मिश्री बेबई इलाहाबाद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंचकर ट्रक में फंसे ड्राइवर को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाल कर शव को कब्जे में लेते हुए जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही दुर्घटना की वजह से वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग कई घंटों तक वन वे रहा।
टल सकती थी दुर्घटना

टोल प्लाजा की मोबाइल दस्ता टीम अगर सक्रियता दिखाती तो यह दुर्घटना नहीं होती बता दें कि शनिवार की रात 10:00 बजे मुख्य मार्ग पर भस्सी लदी हुई 14 चक्का ट्रक का अगला चक्का निकल गया था और वह मार्ग के बीच में ही खड़ी था अगर मोबाइल दस्ता टीम रात में ही वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्गों को वनवे कर देती तो यह दुर्घटना टल जाता।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal