नौजवानों को काम दो या बेरोजगारी भत्ता,नौजवान सभा ने मांगो को लेकर दिया धरना

सोनभद्र।आज 23 मई 2020 शनिवार को अखिल भारतीय नौजवान सभा की राष्ट्रीय कमेटी के आवाहन पर जनपद सोनभद्र के नौजवान सभा कमेटी के कार्यकर्ताओं ने भी लाकडाउन और फिजिकल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अपने घरों व कार्यालयों पर बांह में काला फीता बांध कर मांगों के समर्थन में व सरकार की नीतियों के विरोध में धरना – प्रदर्शन करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया ।

अखिल भारतीय नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट अनिल कुमार मौर्या व सचिव अभिषेक श्रीवास्तव ने संयुक्त रुप से प्रेस को बताया कि आज कोरोना संकट काल में वर्तमान सत्तासीन सरकारों द्वारा देश के नौजवानों / प्रवासी मजदूरों और मेहनत करने वाले कर्मचारियों की उपेक्षा को लेकर और इस संकट काल में उपजे तमाम सवालो को लेकर आज संगठन के बैनर तले पुरे देश में धरना / प्रदर्शन का कार्यक्रम रहा है सोनभद्र में भी निम्नलिखित माँग
(1) सभी प्रवासी मज़दूरों को उनके घर तक बस या ट्रेन से भेजने की ब्यवस्था सरकार निशुल्क करे।
(2 ) गरीब परिवारों को रुपया 10000जीवनयापन भत्ता 4 माह तक दिया जाय ।
(3) प्रत्येक नौजवान को रुपया 10000 मासिक बेरोजगारी भत्ता दिया जाय , और राष्ट्रीय स्तर पर भगत सिंह रोजगार गारंटी योजना लागू की जाय ।
(4)श्रमक़ानूनो में संशोधन बंद किया जाय।
(5)सभी सरकारी उपक्रमो का निजीकरण बंद किया जाए जैसे डिफेंस, बिजली,कोयला आदि।
आदि जैसे मांग को लेकर संगठन के वरिष्ठ साथी दिनेश्वर वर्मा , कमला प्रसाद , मुन्ना राम, अनुप कुमार जायसवाल, अजय कुमार मौर्या , मो० तनवीर, सुनील सेठ ,आलोक वर्मा , प्रमोद सोनी , शैलेन्द्र यादव व मुन्नी लाल दिनकर आदि के नेतृत्व मे जगह जगह लोग फिजिकल डिस्टेंस और मास्क के साथ धरना देकर अपना प्रतिरोध व्यक्त किये ।

Translate »