
सोनभद्र।हिण्डालको रेनूसागर ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कोविड 19 संक्रमण सें बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए सतत प्रयास कर रही है। ग्रामीण विकास विभाग रेनूसागर आस पास के ग्रामीणों कों जागरूक किया गया, जिसमें मुख्य रूप से हैण्डवॉस , जिसके तहत अपने हाथों को कम से कम एक बार में 20 सेकेन्ड तक धोना चाहिए ,घर से निकलते वक्त नोज मॉक्स का प्रयोग करे और सामाजिक दूरी का का ध्यान रखे ।

संक्रमण सें बचाव के लिए समीपवर्ती गॉव में ब्लीचिंग का छिड़काव कर सेनीटाइज किया जा रहा है व लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही सामाजिक दूरी के महत्व को समझा गया , उन्हें बताया गया जब जरूरी कार्य हो तभी घर से बाहर निकले और पूरी तरह से अपने मुॅह व नाक को गमछे व नोज मॉक्स से ढ़के एंव विभाग द्वारा जरूरतमंद को नोज मॉक्स का वितरण किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से बुजुर्गो से निवेदन किया गया कि वे घर में ही रहे बाहर न निकले और हाथों को सेनीटाइज करते रहे।इसी कड़ी में हिण्डालको रेनूसागर ग्रामीण विकास विभाग की टीम द्वारा जनपद के भाट क्षेत्र के ग्राम पाटी जाकर वहॉ पर मनरेगा के तहत कार्यरत मजदूरो को करोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए जागरूक किया गया व ग्राम प्रधान की उपस्थिति में कार्यरत मजदूरो को साबुन की बट्टी तथा नोज मॉक्स वितरित किया गया। साथ ही टीम द्वारा निकटवर्ती ग्राम गरबन्धा में सब्जी बाजार में जाकर महिला व पुरूष विक्रेताओं को कोविड 19 संक्रमण सें बचाव के लिए जागरूक किया गया व माक्स का वितरण किया गया तथा सामाजिक दूरी बनाये रखने की अपील की गयी। कोविड 19 के संक्रमण के बचाव के लिए हिण्डालको ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 2000 नोज माक्स एंव 2000 साबुन बट्टी ग्रामीण क्षेत्रो में वितरित किया जा चुका है।ग्रामीण विकास विभाग के प्रभारी अनिल झा ने बताया कि कोविड 19 संक्रमण सें बचाव के लिए हम अपने विभाग के टीम के साथ सदैव प्रयासरत है व जिसमें विभाग के संजीव श्रीवास्तव , राजनाथ यादव , सुनीता शर्मा ,रमेश चन्द्र, महेन्द्र व टीम यथा सम्भव सहयोग के लिये सदैव तर्त्पय है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal