 91 नेगेटिव के सापेक्ष 3 पॉजिटिव परिणाम सामने आए हैं ।
91 नेगेटिव के सापेक्ष 3 पॉजिटिव परिणाम सामने आए हैं ।
वाराणसी।वाराणसी में आज बीएचयू लैब से 94 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए।3 पॉजिटिव मरीजों में एक 23 वर्षीय मरीज बिहार की रहने वाली है, जो प्रसव के लिए दिनांक 19 मई को बीएचयू में भर्ती हुई थी l प्रसव उपरांत मां एवं बच्चे दोनों स्वस्थ हैं l इलाज कर रहे डॉक्टर के अनुसार मां को कोविड आइसोलेशन वार्ड में एवं बच्चे को मां से अलग एल आई सी यू में भर्ती किया गया है , साथ ही यह भी बताया गया कि नवजात का भी सैंपल लिया जाएगा।यह मरीज बिहार के जनपद रोहतास की रहने वाली हैl
अन्य 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का संबंध जनपद वाराणसी से है l जिसमें से एक 27 वर्षीय मरीज शंकर धाम कॉलोनी कबीर नगर थाना भेलूपुर का रहने वाला है l मुंबई में यह शादी पार्टी में सजावट का कार्य करता था l 16 मई को ट्रेन द्वारा मुंबई से वाराणसी आया l स्क्रीनिंग किए जाने पर लक्षण के आधार पर इसका सैंपल लिया गया l
दूसरा 30 वर्षीय मरीज तुलसी कुआं हंकायटोला थाना चेतगंज का रहने वाला हैl यह अपने घर पर वाशर बनाने का कार्य करता है। कफ, फीवर की समस्या होने पर मरीज स्वयं बीएचयू की फ्लू ओपीडी में जांच कराने पहुंचा जहां लक्षण के आधार पर सैंपल लिया गया।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती 7 मरीजों के फॉलो अप सैंपल का परिणाम नेगेटिव आने के कारण उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया l आज डिस्चार्ज हुए मरीजों में दो मदनपुरा हॉटस्पॉट्स से, तीन पोस्टमैन की फैमिली छीतुपुर हॉटस्पॉट से एवं दो होटल व्यवसाई के परिवार लल्लापुरा हॉटस्पॉट से संबंधित है l
*इस प्रकार जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 125 हो गई है जिसमें 77 स्वस्थ हो चुके हैं lएक्टिव मरीजों की संख्या 44 है l*
जनपद में आज 166 सैंपल कलेक्ट किए गए l अब तक कुल 4254 सैंपल लिए जा चुके हैं इसमें 3511 के परिणाम प्राप्त हो चुके हैं, 743 सैंपल का परिणाम आना अभी अवशेष हैl प्राप्त परिणामों में 3386 नेगेटिव एवं 125 परिणाम पॉजिटिव आए है l
शंकर धाम कॉलोनी थाना भेलूपुर, तुलसी कुआं बेनियाबाग थाना चेतगंज 2 नए हॉटस्पॉट बनेंगे l *जनपद में कुल हॉटस्पॉट की संख्या 57 हो गई है l* 20 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैंl *एक्टिव हॉटस्पॉट की संख्या 37* है। 37 में 5 हॉटस्पॉट ऑरेंज जोन में एवं 32 हॉटस्पॉट रेड जोन में हैं।
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					