
—अनिल बेदाग—
मुंबई : गोरखपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद और चर्चित फिल्म एक्टर रवि किशन ने कोरोना की तबाही से देश को बचाने के लिए एक बार फिर से हवन किया। उन्होंने अपने मुंबई आवास पर हवन किया। इस दौरान उनके घर के सदस्य भी शामिल रहे। बाद में रवि किशन ने कहा कि थोड़ा और सयंम बरतने की जरूरत है, हम जरूर कोरोना को हरायेंगे और देश जीतेगा।रवि किशन ने कहा कि भारत में कोरोना के मामले जरूर बढ़े हैं, लेकिन उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इससे निजात मिलेगा। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में तमाम राज्यों की सरकारें कोरोना संकट में मजबूती से लड़ाई लड़ रही है। हम कोरोना वॉरियर्स को भी सलाम करते हैं, जो भारत को कोरोना मुक्त बनाने में अपनी जिम्मेवारी को पूरी ईमानदारी से अपनी जान की परवाह किये बिना निभा रहे हैं। आपको बता दें कि रवि किशन ने पिछले महीने भी कोरोना से शांति के लिए हवन किया था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal