तालाब से मछली निकालने से मना करने पर दबंगों ने युवक को पीटा।
प्रयागराज से लवकुश शर्मा
प्रयागराज के फूलपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले बहरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सतनपुर कहली में तालाब से मछली निकालने से मना करने पर दबंगों द्वारा युवक को मारने पीटने का मामला प्रकाश में आया है।
बहरिया थाना क्षेत्र के सतनपुर कहली गांव निवासी लाल बहादुर पटेल जो कि तालाब को पट्टा कराकर मत्स्य पालन का व्यवसाय किए हुए हैं उसी तालाब से गांव के दबंग किस्म के लोग चंद्रप्रकाश, अजय कुमार,विनय कुमार,काशीराम आये और दबंगई के बल पर तालाब से मछली निकालने लगे। जब लाल बहादुर पटेल ने इसका विरोध किया तो उक्त चारों ने लाल बहादुर को मारना पीटना शुरू कर दिया।
विवाद होता देख लाल बहादुर के भाई बीच-बचाव करने पहुंचे तो दबंगों ने उनको भी पीटना शुरू कर दिया जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं जिसके बाद उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है पीड़ित ने बहरिया थाने में और उप जिलाधिकारी फूलपुर को लिखित शिकायत देकर उचित कार्रवाई की मांग किया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal