*

*तीन लाख पॉंच हजार चार सौ पैंतीस रूपये का चेक जालान समूह ने पीएम केयर्स फण्ड हेतु जिलाधिकारी को सौंपा
वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने मंगलवार को जालान समूह द्वारा कचहरी शोरूम के निकट सुपर मार्केट के उदघाटन अवसर पर जाकर देखा। जालान द्वारा घरेलू उपयोग की समस्त सामग्री इस स्टोर पर बिक्री हेतु उपलब्ध है। मौके पर जिलाधिकारी ने जालान समूह के अधिष्ठाता के0के0 जालान से रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले प्रवासियों के लिए सूखी व किफायती खाद्य सामग्री के पैकेट तैयार करने के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर जालान की एचआर हेड द्वारा तीन लाख पॉंच हजार चार सौ पैंतीस रूपये का चेक पीएम केयर्स फण्ड हेतु जिलाधिकारी को सौंपा गया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal