इलाहाबाद बैंक भैरों बकौली पर सोशल डिस्टेटिंग की उडी धज्जियाँ

शाहगंज।सोनभद्र- कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर जहाँ पुरा भारत लाकडाउन-4 के दौर में पहुंच चुका है और प्रतिदिन हजारों की संख्या में संक्रमण बढता जा रहा और शासन-प्रसाशन के द्वारा जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद भी घोरावल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत भैरों बकौली मुख्य मार्ग के किनारे स्थित ग्रामीण इलाहाबाद बैंक पर प्रति दिन क्षमता से अधिक भीड़ होने के कारण शारिरिक दूरी को लोग भुल जा रहे हैं। इन दिनों बैंक के बाहर से ही सभी उपभोक्ताओं का लाईन लगाकर क्रमशः लेन देन किया जा रहा है अत्यधिक भीड़ व गर्मी के कारण उपभोक्ता बेकाबू हो जा रहे है और सोशल डिस्टेटिंग की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है।

Translate »