वाराणसी। प्रवासी भारतीयों को यूके/लंदन से लेकर सोमवार को बाबतपुर लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर आने वाली फ्लाइट के यात्रियों के चेक इन, उनके होटल में रूकने हेतु समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल अतुल कुमार द्वारा एयरपोर्ट डायरेक्टर आकाशदीप माथुर तथा पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव एवं सीआईएसएफ कमांडेंट सुब्रत झा के साथ किया गया। यात्रियों के चेकिंग के समय मेडिकल टीम द्वारा जांच के उपरांत उन्हें होटलो का ग्रेड के अनुसार विकल्प दिया जाएगा। जिसे भरने के बाद भरने के बाद यात्री उक्त फॉर्मेट और आरोग्य सेतु एप दिखाने के बाद अपने होटल की जानकारी प्राप्त करेगे। इसको प्राप्त करने के बाद अपने होटल हेतु निर्धारित स्थान पर बैठकर अपने सामान को कलेक्ट करेंगे। तत्पश्चात बारी-बारी से ग्रुप्स में सोशल डिसटेन्सिग का पालन करते हुए अपनी-अपनी बसों के माध्यम से अपने होटल हेतु प्रस्थान करेगे।