
सवांददाता-प्रवीण पटेल 17-05-2020
शक्तिनगर। आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सिंगरौली उपनगर जयंत सेवा भारती द्वारा शक्तिनगर पुलिस व मीडिया को उनके सम्मान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पुष्प देकर पुष्प वर्षा करने समेत उनको मास्क, लंच पैकेट व पानी का बॉटल देकर उनका सम्मान किया गया। इस दौरान मौजूद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी द्वारा बताया गया की,जिस प्रकार से पूरे विश्वास में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। ऐसे में भारत मे भी लागातर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लागातर बढ़ रही है। जिसको लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉकडाउन 1,2,3 चलाया गया है इस दौरान प्रधनमंत्री समेत मुख्यमंत्री द्वारा भी देश और प्रदेश वासियों को कोरोना वायरस से बचाने को लेकर लोगो को ज़्यादा से ज्यादा घरों में रहने की अपील करने के साथ साथ मास्क लगाने, बार बार अपने हाथों को धोने और सेनेटाइज होने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की। जिसका पालन कराने को लेकर पुलिस, मीडिया और डॉक्टरों ने दिन रात मेहनत किया है और कर रहे है। कोरोना वॉरियर्स है। जिनका हम लोगो द्वारा सम्मान किया गया। इस वैश्विक आपदा के दौरान पूरे देश वासियों को कोरोना वायरस से बचाने में बहुत बड़ा योगदान है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal