डीएम-एसपी ने मोहनसराय हाईवे चौराहे पर प्रवासी मजदूरों को रोडवेज बसों से किए जा रहे रवानगी स्थल का किया निरीक्षण

बिरभानपुर स्थित मदरलैंड पब्लिक स्कूल को विश्राम स्थल व रवानगी स्थल के लिए किया चिन्हित

रोहनिया-जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा तथा एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने शनिवार को रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय हाईवे चौराहे स्थित पुलिस चौकी पर कई प्रांतों से पैदल आ रहे प्रवासी मजदूरों को रोडवेज बसों से किए जा रहे रवानगी स्थल का तथा बिरभानपुर स्थित मदरलैंड पब्लिक स्कूल में प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए विश्राम स्थल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी राजातालाब विक्रमादित्य सिंह मलिक से प्रवासी मजदूरों के खाने-पीने तथा उनके जनपदों जा रहे रोडवेज बसों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी लिया।इसके बाद हाईवे से आ रहे पैदल तथा ट्रकों या अन्य वाहनों से प्रवासी मजदूरों का सुविधा व विश्राम को देखते हुए बिरभानपुर हाईवे के किनारे स्थित मदरलैंड पब्लिक स्कूल को चिन्हित किया।जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि अब तब जो मोहनसराय से प्रवासी मजदूरों को रोडवेज बसों में बैठाकर रवाना किया जा रहा था। अब उसकी जगह बिरभानपुर स्थित मदर लैंड पब्लिक स्कूल से रोडवेज बसो द्वारा प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य जनपदो तक पहुंचाया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान साथ में एडीएम प्रशासन, उप जिलाधिकारी राजातालाब विक्रमादित्य सिंह मलिक, तहसीलदार राजातालाब रविशंकर यादव, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक पांडेय तथा रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Translate »