अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल) ने लंदन से प्रवासी भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का आ रहे विमान की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

*होटलों को यात्रियों के सुरक्षित एवं सुखद आवास तथा सुरक्षात्मक उपायों हेतु दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

संजय द्विवेदी
वाराणसी। अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल) अतुल कुमार ने शनिवार को लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का निरीक्षण कर यहा 18 मई को यू0के0/लंदन से प्रवासी भारतीयों को लेकर एयर इंडिया के आ रहे विमान की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उनके साथ कमांडेंट सीआईएसएफ, एयरपोर्ट डायरेक्टर, टर्मिनल मैंनेजर सहित स्थानीय पुलिस अधिकारी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर 18 मई को यू0के0/लंदन से प्रवासी भारतीयों को लेकर एयर इंडिया के आ रहे विमान के सभी यात्रियों को “इनिस्टट्यूशनल कोरोन्टाइन” कराए जाने का निर्देश है। उन्होंने बताया कि जनपद में रेडिसन, गंगेज ग्रैंड, त्रिदेव एवं होटल गार्डन इन जैसे तीन श्रेणियों के होटल रिड्यूस रेटस पर आरक्षित कराए गए हैं। जहां पर इन यात्रियों को “इनिस्टट्यूशनल कोरोन्टाइन” कराया जाएगा। उन्होंने इन होटलों का भी पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव के साथ निरीक्षण कर समस्त होटलों को यात्रियों के सुरक्षित एवं सुखद आवास तथा सुरक्षात्मक उपायों हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Translate »