
वाराणसी।जिला ग्रामोद्योग अधिकारी यू0पी0सिंह ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण प्रदेश में लॉक डाउन से उत्पन्न विषम परिस्थितियों में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक व्यक्तियों को स्थानीय स्वरोजगार उपलब्ध कराने के दृष्टिगत उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में ग्रामोद्योग की स्थापना हेतु 22 मई तक आनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं। जिसमें 18 से 50 वर्ष आयु तक के परम्परागत कारीगर प्रशिक्षण प्राप्त आई0टी0आई0 या कार्य का अनुभव रखने वाले शिक्षित बेरोजगार इच्छुक उद्यमी निम्न प्रपत्रों के साथ वेबसाइट- www.kviconline. gov.in/pmegpeportal पर ऑन लाइन आवेदन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आवेदन हेतु आवश्यक फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, अनापत्ति प्रमाण पत्र/जनसंख्या प्रमाण पत्र, कार्यस्थल हेतु भूमि/भवन का नजरी नक्शा, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, जाति प्रमाण पत्र, शिक्षा सम्बन्धी प्रपत्र के साथ ऑन लाइन आवेदन कर हार्ड कापी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में 23 मई तक अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। हार्ड कापी जमा न करने की स्थिति में ऑन लाइन आवेदन पत्र विचार नहीं किया जायेगा। योजना के विस्तृत जानकारी हेतु जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, टकटकपुर वाराणसी के सी०यू०जी०नं० 9580503155 पर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal