हत्या की फर्जी सूचना देना युवक को महंगा पड़ा।
बहरिया प्रयागराज बहरिया थाना क्षेत्र के चकिया धमोर निवासी सिद्धीक पुत्र शब्बीर का घर में अपने माता पिता से झगड़ा हो गया तो इसी झल्लाहट में सिद्दीक ने डायल 112 पर सूचना दी कि बहरिया कस्बा में एक हत्या हो गई जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया जांच करने पर पता चला की युवक ने फर्जी सूचना दी है बहरिया कोतवाल मनोज कुमार पाठक ने बताया कि फर्जी सूचना होने पर युवक को हिरासत में लेकर शांति भंग में चालान कर दिया गया और उन्होंने कोराना के इस महामारी में लोगों से अपील की है कि आप लोग फर्जी सूचना देने से बचें
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal