– समर जायसवाल

दुद्धी तहसील जिला सोनभद्र कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट सोनभद्र पत्रांक संख्या 5000/जे0ए0-कोविड/महामारी-लॉकडॉउन-3/2020
दिनाँक 14 मई 2020 , लॉकडॉउन-3 के अंतर्गत ग्रीन जोन हेतु निम्नलिखित प्रकार से खुलने वाली मिष्ठान एवं नमकीनों के प्रतिष्ठानों एवं निर्माता एवं विक्रेताओं को अपने ग्राहकों को होम डिलीवरी व सीधे बिक्री की अनुमति देते हुए हिदायत भी दी गई हैं दुकानों पर जलपान प्रतिबंधित की गई हैं और दुकानों व प्रतिष्ठानों के मुख्य प्रवेश द्वार पर डोर , हैंडल इत्यादि को नियमित रूप से सेनेटाइज करते रहे साथ ही फेस कवर मास्क, ग्लब्स एवं साफ सफाई पूर्ण रूप से स्वच्छता का ध्यान रखें एवं सामाजिक दुरी का अनुपालन करना अनिवार्य होगा
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal