वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लखनऊ में उनके सरकारी आवास 5-कालीदास मार्ग पर गुरुवार को नगर विकास एवं जनपद वाराणसी के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन ने वाराणसी के दानवीरों द्वारा ‘पी0एम0 केयर फंड/चीफ मिनिस्टर डिस्ट्रिक्ट रिलीफ फंड/उ0प्र0 कोविड केयर फंड’ में दिये गये 1 करोड़ 4 लाख 58 हजार 204 रूपये का चेक भेंट किया।
गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी की चुनौतियों से निपटने के लिए राहत एवं बचाव कार्य हेतु जनपद वाराणसी के अनेक दानदाता व्यक्तियों, स्वयंसेवी संस्थाओं संगठनों, समूह, धार्मिक संगठनों आदि द्वारा पी0एम0 केयर फंड में अब तक कुल रू० 64,12,082/- (चौंसठ लाख बारह हजार बयासी मात्र) तथा चीफ मिनिस्टर डिस्ट्रिक्ट रिलीफ फंड/ उ0प्र0 कोविड केयर में रू० 40,46,122/- (चालीस लाख छियालीस हजार एक सौ बाईस मात्र) अर्थात कुल धनराशि रू0 1,04,58,204/-(एक करोड़ चार लाख अंठावन हजार दो सौ चार मात्र) का चेक उपलब्ध कराया गया। जिसे जिला प्रशासन, वाराणसी द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेंट किए जाने हेतु मंगलवार को उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं जनपद के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन को उपलब्ध कराया गया था।