सोशल डिस्टेंस का पालन न करने की बात को लेकर मत्स्य ठेकेदार से हुआ विवाद।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

जाल समेत पांच किलो मछली बरामद।

भींड़ इकट्ठा कर मारी जा रही थी मछलियां।

बभनी। थाना क्षेत्र के नधीरा गांव में स्थित बांध में भीड़ इकट्ठा कर मछली मारी जा रही थी जिस बात को लेकर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुधीर पांडेय वहां पहुंच गए तभी मत्स्य ठेकेदार से कहासुनी हो गई तभी मौके पर अपने मयहमराहियों के साथ
पहुंचे उपनिरीक्षक संजय पाल ने जाल समेत लगभग पांच किलो मछली के साथ मत्स्य ठेकेदार को थाने ले गए।

Translate »