
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)
विंढमगंज सोनभद्र
कोरोना संकट काल में मजदूरों व असहायो को हर कोई किसी ने किसी तरह अपने सामर्थय के अनुसार मदत कर नेक कार्य कर रहे है। विंढमगंज के LUCC कोऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा भूखे-प्यासे राहगीरों को खाने का पैकट वितरण कर इंसानियत की मिसाल बन रहे है। प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में प्रवासी मजदूर भूखे-प्यासे पैदल, साइकिल, एवं गाड़ी से अपने गांव के लिए यात्रा कर विंढमगंज, उत्तर प्रदेश प्रदेश झारखंड बॉर्डर से पार हो रहे हैं। लॉकडाउन में सभी होटल, दुकाने बन्द होने के कारण उन्हें खाने पीने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसे देखते हुए विंढमगंज के लक कोऑपरेटिव सोसाइटी के सदस्यों द्वारा चार दिनों से रेलवे किनारे चल रहे राहगीरों के समीप मुफ्त भोजन की पैकेट दे रहे हैं , लक परिवारों ने आज nh-75 सड़क पर चल रहे लोगों को जिसमें पैदल, साइकिल, एवं वाहनों से अपने घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों को मुफ्त में भोजन पैकेट वितरण किया । भोजन पैकेट पा कर मजदूरों के चेहरे में खुशी दिखी । इस बीच सोशल डिस्टेंस का भी पूरा ख्याल रखा गया । मौके पर संजीव कुमार गुप्ता उर्फ टीटू जी, सौरभ कुमार उर्फ डब्लू, सुरेंद्र कुमार रावत , संतोष कुमार, राजू , चंद्रवंशी, सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी रमेश प्रसाद,अनिल कुमार चौरसिया आदि लोग मौजूद थे !
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal