मोहन कुमार

गुरमा सोनभद्र।
ग्रामीण बैंक पर छमता से अधिक भीड़ शारीरिक दुरी की उड़ाई धज्जियां।
भीषण गर्मी खुले आसमान में खडे़ सभी उपभोक्ता हुएं परेशान ।
चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी मुख्य राज मार्ग के किनारे स्थित ग़ामीण इलाहाबाद बैंक पर प़ति दिन छमता से अधिक भीड़ होने के कारण इन दिनों बैंक के बाहर से ही सभी उपभोक्ताओं का लेन देन होने से जहां भीड़ तपीस गर्मी के कारण बे काबू हो रही है वहीं लाक डाउन के दौरान बैंक के सामने ही शारीरिक दुरी की उड़ाई जा रही है धज्जियां बैंक प्रबंधक समेत पुलिस कर्मी भी मुक दर्शक बने हुए हैं।
क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि लाक डाउन दौरान तक गुरमा में बन्द पड़े ग़ामीण इलाहाबाद बैंक को जनहित को ध्यान रखते हुए तत्काल चालु कराने की मांग की है। जिससे प़तिदिन गरीब निरिह बुजुर्ग महिला पुरुष विधवा विकलांग गर्मी तपीस के साथ सुबह से शाम तक नम्बर न आने समय खत्म हो जाने से वापस लौट जाते हैं।बीमार लोग तो भीड़ देख कर ही वापस चलें जाते हैं।जो यह कार्य सभी के जनहित में होगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal