रेणुकूट। कोरोना महामारी के मद्देनजर केंद्र सरकार द्वारा किए गए लॉकडाउन की वजह से गरीब परिवारों तक समाजसेवियों द्वारा अन्न पहुंचाए जाने का क्रम लगातार जारी है।

इसी के तहत पिपरी में स्थित रामलीला समिति द्वारा नगर के 70 गरीब परिवारों को राशन किट उपलब्ध कराया गया। रामलीला मैदान में आयोजित अन्न वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश वन्यजीव बोर्ड के सदस्य श्रवण कुमार सिंह ने 70 गरीब परिवार के लोगों को राशन किट का वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी देशवासियों का नैतिक कर्तव्य है कि वह यथासंभव अपने आसपास रहने वाले गरीब परिवारों की भी सुधि लें और कोशिश करें कि गरीब परिवारों के घरों में भी इस महामारी के दौर में चूल्हा जल सके। भाजपा के दुद्धी विधानसभा प्रभारी राकेश पांडेय ने कहा कि नगर का कोई भी परिवार भूखे नहीं रहने दिया जाएगा सभी की हर संभव मदद की जाएगी। इस दौरान 70 परिवारों को राशन किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बबलू केसरी, सुनील गुप्ता, अमित जायसवाल, राकेश पांडेय, छवि शाह, सुशील गुप्ता, सुरेश चौरसिया, संतोष सिंह, अनिल कुशवाहा, बबलू आदि लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal