प्रयागराज-लवकुश शर्मा
प्रयागराज।करछना क्षेत्र के भुण्ड़ा गांव में रिस्तेदारी मे रह रहे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियो मे पेड से लटकती लाश मंगलवार सुबह बस्ती से थोड़ी दूर बाग की ओर गये गांव के लोगों ने पेड़ से लटकती लाश देख दंग रहे गये।जानकारी होते लोगों की भीड़ जमा हो गई। करछना थाना क्षेत्र के भुण्ड़ा गांव मंगलवार सुबह लोग बाग की तरफ नित्य क्रिया के लिए गए तो वहां गांव निवासी गुरू प्रसाद पाण्ड़ेय के घर रहे सोरांव के बिगहिया गांव निवासी श्याम पाण्ड़ेय 30 पुत्र त्रियुगी नाथ पाण्ड़ेय का शव रस्सी के सहारे पेड़ पर लटकता मिला।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची भुण्ड़ा चौकी प्रभारी और प्रभारी निरीक्षक सुनील बाजपेई को देते हुए शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल खुदकुशी का कारण स्पष्ट नही हो सका पुलिस पोस्टमार्टम रिर्पोर्ट के आधार पर कार्यवाही करने की बात कह रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal