प्रयागराज-लवकुश शर्मा
गाजियाबाद से बिहार के लिए निकले मजदूरों में दो की मौत
सुबह सरायइनायत के देवकली गाँव में हुआ हादसा
हनुमानगंज.. लाक डाउन में अपने घर के लिए निकले मजदूरों में दो की सड़क हादसे में मौत हो गयी तथा दो मजदूर घायल हो गये. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घायलों को उपचार के लिए भेज दिया.
औरंगाबाद में ट्रेन हादसे में मृत मजदूरों के बाद गाजियाबाद से बिहार के लिए निकले बाइक सवार मजदूरों में दो की मौत गैस सिलेंडर लदी ट्रक से बाइक टकराने से हो गयी. बिहार के अमरेश राय उम्र 32 वर्ष राजू राय उम्र 30 वर्ष, प्रभात शर्मा उम्र 21 वर्ष, राकेश कुमार उम्र 20 वर्ष गाजियाबाद में सटरिंग का काम करते हैं. लाक डाउन हो जाने पर जब काम बंद हो गया तो चारों लोग बाइक से अपने घर के लिए शनिवार की शाम निकल दिये. सुबह लगभग साढ़े छ: बजे चारों मजदूर सरायइनायत थाना क्षेत्र के देवकली गाँव के सामने पहुंचे थे कि सामने से आ रही सिलेंडर लदी ट्रक से उनकी बाइक टकरा गयी. टक्कर इतनी तेज़ थी कि अमरेश राय व राजू राय की मौके पर मौत हो गयी तथा पीछे की बाइक में चल रहे प्रभात व राजू भी जख्मी हो गयी. घटना के बाद आस पास के काफी लोग इकट्ठा हो गये, सूचना पाकर मौके पर सरायइनायत पुलिस भी पहुँच गयी. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया तथा मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
पश्चाताप कर रहे थे घायल.
हनुमानगंज. सड़क हादसे में मृत दो मजदूरों के साथी प्रभात और राकेश दोनों घटना के बाद जब होश में आये तो दोनों पश्चाताप कर रहे थे कि दिकशूल में चलने के कारण हुई इतनी बड़ी घटना हुई. लाक डाउन में आयी दिक्कत झेलना मुश्किल हो गया था इसलिए वहाँ एक एक पल बीतना मुश्किल था इसलिए घर के लिए निकल पड़े अगर आभास होता कि इतना बड़ा हादसा होगा तो हम लोग वही पडे रहते.
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal