प्रवासी कामगारों , श्रमिकों के सम्मानजनक व सुरक्षित वापसी में युद्धस्तर पर जुटे सीएम योगी

लखनऊ।• प्रवासी कामगारों / श्रमिकों के सम्मानजनक व सुरक्षित वापसी में युद्धस्तर पर जुटे सीएम योगी

• *सीएम योगी ने सभी जिला प्रशासन को दिया निर्देश – अंतरराज्यीय व अंतरजनपदीय आवागमन में ना हो किसी भी प्रवासी कामगार / श्रमिक को किसी भी तरह की असुविधा, सबके साथ हो सम्मानजनक व्यवहार, सरकारी साधन देकर कराई जाए सबको पहुंचाया जाए उनके गंतव्य तक*

• टीम – 11 की बैठक में सीएम योगी कर रहे कामगारों / श्रमिकों की वापसी की समीक्षा

• अधिकारियों को सीएम का निर्देश – सुनिश्चित की जाए सभी प्रवासी कामगारों / श्रमिकों की उनके गृह जनपद तक सम्मानजनक व सुरक्षित वापसी

• लोगों से की अपील, पैदल या दो पहिया वाहन से कतई ना चलें, यह स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए है खतरनाक

• प्रवासी कामगारों / श्रमिकों से सीएम योगी ने फिर की अपील – जहां हैं वहीं रुकें, जिला प्रशासन उपलब्ध करा रहा है साधन, सुरक्षित पहुंचाएगा आपको आपके घरों तक

• अधिकारियों को दिया निर्देश- प्रवासी कामगारों / श्रमिकों को साधन उपलब्ध करा कर उनके गृह जनपदों तक पहुंचाएं, उन्हें क्वारंटीन सेंटर में मेडिकल चेकअप कराएं, भोजन का इंतजाम कराएं

• जो प्रवासी कामगार / श्रमिक पूरी तरह स्वस्थ हैं उन्हें पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध कराकर उन्हें उनके घर तक होम क्वारंटीन पर पहुंचाएं और एक हजार का भरण पोषण भत्ता भी सुनिश्चित कराएं

• हर एक प्रवासी कामगार / श्रमिक की क्वारंटीन सेंटर में ही की जाए स्किलिंग, जिससे उन्हें होम क्वारंटीन अवधि पूरा होते ही रोजगार उपलब्ध कराया जा सके

• प्रवासी कामगारों / श्रमिकों को लेकर अब तक यूपी पहुंच चुकी हैं 170 ट्रेनें
• 170 ट्रेनों से पिछले 4 दिनों में सकुशल यूपी पहुंच चुके हैं 2.25 लाख प्रवासी कामगार/ श्रमिक
• एक लाख से ज्यादा लोग राज्य परिवहन निगम की बसों व अन्य साधनों से पिछले चार दिनों में पहुंच चुके हैं यूपी

• अलग अलग जनपदों में इनकी रहने, मेडिकल चेकअप व खाद्यान्न देकर होम क्वारंटीन तक पहुंचाने की व्यवस्था बेहतर तरीके से चल रही है

• आज 50 से 55 ट्रेनें आएंगी जिससे 75 हजार प्रवासी कामगार / श्रमिक पहुंचेंगे यूपी
• इसके साथ ही 25 से 30 हजार लोग अन्य साधनों से यूपी पहुंच सकते हैं

• आगामी एक सप्ताह में प्रतिदिन औसतन 60 से 70 हजार कामगारों / श्रमिकों के ट्रेनें व अन्य साधनों से पहुंचने की संभावना है

Translate »