सोनभद्र।देश का जो बढ़ाए मान
ऐसे अन्नदाता का करें सम्मान
शोशल मीडिया पर चल रहा अभियान अबतक 863 किसानों को शोशल मीडिया पर सम्मानित किया गया ।

आज बिरधी गांव पहुंचकर अजित सिंह पटेल अन्नदाता को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया
सोनभद्र- भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश जूझ रहा है। लॉक डाउन में सरकार के सामने सबसे बड़ी चिंता लोगों को भोजन व जरूरत का सामान मुहैया कराना था। सरकार व प्रशासन के प्रयास से राशन व भोजन लोगों तक लगातार पहुंचाया जा रहा है ।
इस बीच कोरोना संक्रमण के खात्मे के लिए फ्रंट लाइन पर काम करने वाले स्वास्थ्य विभाग से लेकर पुलिसकर्मी व सफाईकर्मियों को लोग सम्मानित हो रहे हैं।मगर जो भीषण गर्मी में खेतों में जाकर अनाज का उत्पादन करने में पसीना बहा रहे है ताकि देश के सामने अनाज का संकट नहीं आये और कोई भूखा नहीं सोये। साथ ही रोजगार के लिए एक सुरक्षितअवसर भी मजदूरों को उपलब्ध कराये है।अन्नदाताओं ने इस विषम परिस्थित में भी देश की अर्थव्यवस्था बढ़ाने में मदद की है।
जहां एक तरफ लोग बाहर निकलने में कतरा रहे हैं वहीं अन्नदाता न सिर्फ मजदूरों को इक्कठा कर फसल तैयार कर रहे हैं बल्कि मजदूरों को रोजगार भी दे रहे हैं। अन्नदाताओं को उनके इस पुनीत कार्य के लिए उनको सम्मानित किया जाना चाहिए। अन्नदाताओं के सम्मान के लिए शोसल मीडिया के माध्यम से फेसबुक , ट्यूटर, एस्ट्राग्राम पर अभियान चलाकर सम्मानित किया जा रहा है लाकडाउन में एसे सभी अन्नदाता/ किसान जो मेहनत कर अनाज व सब्बजि पैदा कर रहे और देश के भंडारण को भर रहे हैसभी सम्मान के पात्र है किसान /अन्नदाता का सम्मान निरंतर चलता रहेगा वहा संदीप पटेल राहुल शर्मा अनूप पांडेय ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal