स्वयं प्रभा के अंतर्गत 32 टीवी चैनलों का निःशुल्क प्रसारण शुरु, छात्र कर सकेंगेअपने विषयों की पढ़ाई

ओबरा(सतीश चौबे)
भारत सरकार द्वारा संचालित स्वयं प्रभा के अन्तर्गत 32 निशुल्क चैनल के माध्यम से विभिन्न विषयों के शैक्षणिक कार्यक्रम को छात्र-छात्रा सुलभता से टीवी चैनल के माध्यम से पढ़ सकते हैं।उक्त आशय की जानकारी देते हुए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि स्वयंप्रभा के अन्तर्गत प्रसारित किये जाने वाले निशुल्क चैनलों की जानकारी छात्र-छात्राओं के मध्य प्रसारित करते हुए बताना है कि माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा कोविड 19 महामारी में किये गए प्रयासों के क्रम में लाकडाउन की की अवधि में उत्तर प्रदेश राज्य में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे समस्त विद्यार्थियों को ऑनलाइन पठन-पाठन का कार्य विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है फिर भी सुदूर ग्रामीण क्षेत्र, जहां पर इंटरनेट की स्पीड एक समस्या रहती है वहां के छात्र-छात्राओं को भी पठन-पाठन में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो इस उद्देश्य से उत्तर प्रदेश शासन द्वारा लाकडाउन के समय उच्च शिक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के शिक्षण कार्य को सुचारू रूप व निर्बाध रखने के लिए यथास्थिति सभी विश्वविद्यालयों महाविद्यालयों को दिशा शासन द्वारा दिशा निर्देश जारी किए हैं तथा विश्वविद्यालयो व महाविद्यालयो से अनुरोध किया गया है कि वह दूरदर्शन व इग्नू द्वारा शुरू किए गए चार निशुल्क शैक्षिक चैनलों तथा भारत सरकार द्वारा संचालित स्वयं प्रभा के अंतर्गत प्रसारित 32 निशुल्क चैनलो के माध्यम से विभिन्न विषयों के शैक्षणिक कार्यक्रमों की सुलभता अपने अपने छात्रों को दिया जाना सुनिश्चित करें।साथ ही डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि स्वयंप्रभा पर उपलब्ध 32 चैनलों का प्रसारण केबल, डिश,डी.टी.एच ऑपरेटर्स द्वारा दिए गए चैनल पर निशुल्क किया जा रहा है।जिसमें डीडी फ्री टू एयर चैनल नंबर 120 से शुरु एवं डिश टीवी चैनल नंबर 920 से शुरु टाटा स्काई चैनल नंबर 756 से शुरू एवं एयरटेल टीवी चैनल 437 से शुरू होगा। अन्त में डॉ प्रमोद कुमार ने कहा कि चैनल का विस्तृत स्वरूप महाविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड हैं।समय समय पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों की समय सारणी इंटरनेट के माध्यम से डाउनलोड कर छात्रों तक पहुंचाया जा रहा है ताकि छात्र सुविधाजनक समय के हिसाब से अपने पाठ्यक्रम से संबंधित लेक्चर सुन सकें।

Translate »