
गब्बर पति : सुबह जब मेरी आंख खुलती है तो प्रार्थना करता हूं कि भगवान तुम्हारे जैसी पत्नी सबको दे
पत्नी ।खुशी से झूमते हुए: सच में …
पतलू पति : हां, सोचता हूं कि अकेले मैं ही क्यों दुखी रहूं..?
एक व्यक्ति घर में बैठा शराब पी रहा था… उसकी पत्नी ने बोतल उठा ली और बाहर फेंकते हुए बोली-पत्नी- तुम फिर से शराब पीने लगे, इस घर में ये नहीं चलेगा..
पति- तुमने बोतल फेंकी तो जेल जाओगी.
पत्नी- मैं क्यों जेल जाऊंगी?
पति- क्योंकि मैं शासकीय ठेके से लाकर दारू पी रहा हूं, तुम मुझे रोकोगी तो शासकीय कार्य में बाधा डालने के लिए मुकदमे का सामना करोगी
.
गप्पू भगवान से : भगवान आपकी कृपा से मुझे रास्ते 1000 रुपए मिल जाएं तो मैं पक्का आपके चरणों 500 रुपए चढ़ा दूंगा..कुछ दूर जाने पर गप्पू को 500 रुपए का नोट मिला….
गप्पू : प्रभु आपको इतना भी भरोसा न था जो अपना हिस्सा पहले ही काट लिया…जैसे गुप्ता की गुप्ताईन,जैसे शुक्ला की शुक्लाईन,
जैसे ठाकुर की ठकुराइन,
जैसे पंडित की पंडिताईन,
वैसे कोरोना की कोरोनटाईन.
अर्थांत कोरोना सिर्फ कोरोनटाईन से डरेगा,
कोरोनटाईन में जो रहेगा, कोरोना से न मरेगा.
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal