प्रयागराज-लवकुश शर्मा
प्रयागराज: जिले के दो कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की लगातार दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। कोविड लेवल वन अस्पताल कोटवा सीएचसी में इलाज के दोनों स्वस्थ हैं। शुक्रवार को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। यह प्रयागराज के लोगों के लिए राहत की खबर है।

बता दे कि लगभग 14 दिन पहले तेलियरगंज में शंकरघाट निवासी एक युवक और शंकरगढ़ के दो सगे भाई कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद उन्हें कोविड लेवल वन कोटवा सीएचसी एट बनी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
तीन दिन पहले शंकरघाट के युवक और शंकरगढ़ के दो भाइयों में एक भाई की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। जबकि एक भाई की रिपोर्ट पॉजीटिव आई। इसके बाद गुरुवार को फिर से शंकरघाट के मरीज और शंकरगढ़ के एक मरीज का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। लगातार दो रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद दोनों युवकों को शुक्रवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। दोनों मरीजों के स्वस्थ होने से स्वजन और डॉक्टर काफी राहत महसूस कर रहे हैं। दोनों मरीजों को डिस्चार्ज होने के बाद बताया गया है कि अभी कुछ दिन तक उन्हें घर में खुद को क्वारंटाइन रखना है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal