
वैनी/सोनभद्र( सुनील शुक्ला ) सार्ट सर्किट से लगी आग लाखो रुपये का सामान जलकर हुआ खाक। रायपुर थाना क्षेत्र के पटवध गांव निवासी सन्तोष दुबे के खेत पर बोरिंग के पास लगे कुश के हडहे में दोपहर 12 बजे के लगभग बिजली के सार्ट सर्किट से आग लग गई। संतोष दुबे का परिवार गांव में रहता है अचानक आग लगने पर अगल बगल के लोगो की सूचना पर पहुचे लोग तबतक मड़हे में रखा जनरेटर स्टेप्यायजर स्टार्टर सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया। जिसकी सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को देदिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal