विंढमगंज सैकड़ों की तादात में मजदूर झारखंड -उत्तर प्रदेश बॉर्डर पहुंचे

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र

सोनभद्र कोरोना महामारी के मध्य नजर उत्तर प्रदेश में फंसे दूसरे राज्य के मजदूरों को यूपी सरकार के दिशा निर्देश पर बाराणसी रोडवेज कैंट से दर्जनों बसों से झारखंड भेजे जाने के क्रम में आज दोपहर के बाद लगभग 37 बसों पर सवार सैकड़ों की तादात में मजदूर झारखंड बॉर्डर पर जहां एक ओर उत्तर प्रदेश की पुलिस व दूसरी और झारखंड की पुलिस के द्वारा कागजी कार्रवाई पूर्ति करने में देरी होने के कारण रोडवेज बस से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है 2 से 3 घंटा तक जाम लगा हुआ है अभी तक विंढमगंज इलाका में स्थानीय प्रशासन के सहयोग से काफी कुछ लाक डाउन की स्थिति को बनाए रखा गया है जिसके कारण स्थानीय ग्रामवासी अपने आप कोरोना महामारी से काफी सुरक्षित महसूस कर रहे थे परंतु इस पूर्णा महामारी में मजदूरों से भरे बसों के काफिला से लोग काफी भयभीत हो गए हैं वही बॉर्डर पर तैनात दरोगा रविंद्र प्रसाद ने बताया कि इन बसों के कागजी कार्रवाई को तेजी के साथ कराया जा रहा है ताकि सारे बसें जो कैंट वाराणसी से चलकर गढ़वा जिला के बंशीधर नगर थाना अंतर्गत महदैया जेल में बने कोराइंट सेंटर के पास जानी है जल्द से जल्द पहुंच जाए!

Translate »