खलियारी/सोनभद्र)/ श्याम सुन्दर पाण्डेय – नगवा ब्लाक में प्रायोजक नाबार्ड के द्वारा चल रहे वाड़ी विकास परियोजना के तहत सहयोगी संस्था रियेक्ट के द्वारा नक्सल प्रभावित गांव चौरा बाराडाङ व विश्राम पुर में गरीब बुजुर्गों असहाय लोगों को सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुऐ राहत सामाग्री के साथ ही साथ मास्क व साबुन बांटने का वितरण किया गया !
संस्था के परियोजना प्रबंधक शुभोजित भट्टाचार्य ने बताया कि परियोजना का उद्देश्य आदिवासी वनवासी लोगों के विकास के लिए कार्य किया जाना संस्था का उद्देश्य है। नाबार्ड के श्री पंकज कुमार (डीडीएम) का भी हमेशा मार्गदर्शन मिलता रहता है। जिससे संस्था टीम को उत्साह मिलता है। और विकास कार्यों को सही ढंग से करने की भी उर्जा मिलती है।
संस्था के चेयरमैन विनय फोन से सभी कार्यकर्ताओं से बात करते रहते हैं और लॉकडाउन में फंसे लोगों की मदद की बात करते रहते हैं

मदद कार्यों में शुभोजित भट्टाचार्य ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और दूसरों को मदद करने के लिए प्रेरित भी करते हैं। इस मुहिम में,सुरेंद्र कुमार,कन्हैयालाल रेशमा, लालव्रत जी का अहम भूमिका रहती है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal