
बीना सोनभद्र।बीना परियोजना स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में पिछले एक माह से कई प्रवासियों को क्वारंटाइन में रखा गया था जिन्हें कल विदा किया गया और साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ए के सिंह जी ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में विद्यालय के सफाई कर्मियों और तैनात पुलिसकर्मियों का पुष्प वर्षा द्वारा अभिनंदन कर धन्यवाद ज्ञापन किया और कहा इन कोरोना वारियर्स ने आश्रितों की भरपूर सेवा की और उनकी साफ-सफाई खानपान का उचित ध्यान रखा साथ ही सुरक्षा कर्मचारियों ने भी योग: कर्मसु कौशलम् को आधार मानते हुए अपने कर्म को ही प्रधानता दी और उनकी अनवरत सेवा शुश्रूषा को देखते हुए सब की विदाई के समय प्रधानाचार्य जी ने कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया और सभी आश्रितों को मास्क वितरित किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री ए के सिंह जी ने कहा कि एक महीने से बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर पर सेवा में नियुक्त पुलिस बल एवं सफाई कर्मचारियों के द्वारा की गई आश्रितों की सेवा की इसके लिए हम इन सब का हृदय से धन्यवाद करते हैं।
विद्यालय में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में आश्रितों की सेवा एवं इसके सफल आयोजन के लिए एनसीएल मैनेजमेंट एवं विशेषकर महाप्रबंधक श्री राजेंद्र राय जी एवं उनकी टीम का जितना भी धन्यवाद किया जाए उतना कम है क्योंकि समय-समय पर सफाई के उपकरण और समयानुसार सैनिटाइजेशन और अनवरत बिजली, पानी की व्यवस्था आदि एनसीएल मैनेजमेंट के द्वारा करवाई गई जिसके कारण ही विद्यालय मैं क्वॉरेंटाइन सेंटर सफल रहा। विद्यालय में रुके हुए आश्रितों ने भी समुचित व्यवस्था और पारिवारिक माहौल के लिए विद्यालय परिवार एवं एनसीएल मैनेजमेंट का धन्यवाद किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal